उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज के सिडकुल रोड पर ग्राम कल्याणपुर के समीप आज सुबह अपने मवेशियों के लिए घास काटने निकले युवक को एक तेज़ रफ़्तार प्राइवेट फैक्ट्री की बस ने रौंध डाला। मृतक के परिजनों का कहना है की मृतक इंद्र सिंह बोहरा सड़क पार करके घांस काटने जा रहा था तभी अचानक रौंग साइड से आ रही तेज रफ्तार फैक्ट्री की बस ने इंद्र सिंह को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर अभिलाषा पाण्डे ने बताया की मृतक को 108 वाहन द्वारा सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था मृतक की उम्र 30-35 वर्ष है। जिसके सर पर गहरी चोट आने के कारण उसकी मृत्यु हुई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।