Breakingnews

हरिद्वार एसएसपी ने छात्रों से की अपील, परीक्षा को टालने कि गलत खबरों पर न दे ध्यान।

Published

on

हरिद्वार – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कल 12 फरवरी होने वाली पटवारी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर गलत प्रचार किया जा रहा है।

इसको लेकर अजय सिंह का कहना है कि पटवारी परीक्षा को लेकर हरिद्वार में 52 सेंटर है, जहां पर परीक्षा होनी है। इसमें 20 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। हमारे द्वारा सेंटर के आसपास धारा 144 लगाई गई है साथ ही सेंटर के क्षेत्र को जोनल और सेक्टर में डिवाइड किया गया है। जिसमें अलग-अलग थाने के प्रभारियों को सुरक्षा का दायित्व दिया गया है। इनका कहना है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा को टालने कि गलत खबरें फैलाई जा रही है। किसी के पास अगर पुख्ता साक्ष्य है तो मेरे व्हाट्सएप नंबर 9411112987 पर भेज सकते हैं। साथ ही एसआईटी कार्यालय में भी आकर जानकारी दे सकते हैं मगर बिना साक्ष्यों के आधार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत प्रचार किया गया तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 Comment

  1. sklep online

    March 4, 2024 at 7:26 am

    Ridiculous story there. What occurred after? Thanks! I saw similar here: <a href="[Link deleted]and
    also here: <a href="[Link deleted]online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version