लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार (29) को गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, सोबिंद कुमार के साथ मौजूद एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
इस मुठभेड़ में दूसरा बदमाश सनी भी मारा गया, जो बैंक चोरी में शामिल था। यह लखनऊ पुलिस की 24 घंटे के भीतर बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ दूसरी मुठभेड़ थी।


पुलिस की गिरफ्त में 3 आरोपी
सोमवार को पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक के चिनहट ब्रांच में हुई चोरी के 24 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। बैंक में चोरी को सात बदमाशों ने अंजाम दिया था, जिनमें से तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। जबकि दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं और दो अभी भी फरार हैं। पकड़े गए सभी तीन आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। अरविंद और कैलाश बिंद मुंगेर के हैं, जबकि बलराम भागलपुर का रहने वाला है।
#Lucknow #PoliceEncounter #BankRobbery #IndianOverseasBank #Chinhat #Criminals #BiharCrime #CrimeNews #LucknowPolice #Murder #RobberyCase #PoliceAction #InamBadmash #BreakingNews #IndianBank