Crime
9वीं की छात्रा ने 12वीं के छात्र पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी किशोर हिरासत में…
देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने 12वीं कक्षा के एक छात्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा की तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए, जहां जांच के दौरान यह पता चला कि वह 6 महीने की गर्भवती है। इसके बाद, छात्रा के परिजनों ने आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया और किशोर न्यायालय में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह हरिद्वार भेज दिया।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, किशोरी 15 साल की है और 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। आरोपी किशोर उसी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। दोनों के घर पास-पास होने के कारण वे एक-दूसरे से बातचीत करते थे और साथ में स्कूल जाते थे। आरोप है कि आरोपी किशोर ने किशोरी के साथ एक साल के भीतर कई बार दुष्कर्म किया।
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आरोपी किशोर को हिरासत में लिया गया और न्यायालय में पेश कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
#RapeAllegation #DehradunPolice #MinorVictim #AccusedJuvenile #KishoreNyayalaya