Accident
पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल…
चमोली/पोखरी — पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर भिकोना गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पोखरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में उपचार के लिए भेजा गया।
पोखरी थाना पुलिस ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई और लगभग 300 मीटर गहराई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान और घायल की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।
#CarAccident #FatalCrash #DeepRavine #InjuredPassenger #PokhariPolice