Delhi
WhatsApp में आ रहा एक बढ़िया फीचर, मीडिया फाइल को शेयर होगा आसान।
नई दिल्ली – मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बढ़िया फीचर आ रहा है। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर को लाइब्रेरी कहा जा रहा है। इसके आने के बाद WhatsApp पर किसी मीडिया फाइल को शेयर करना आसान हो जाएगा।
नए अपडेट के बाद अटैच फाइल के बटन पर क्लिक करके होल्ड करने के बाद सीधे लाइब्रेरी में पहुंचा जा सकेगा। वहां से किसी जिस फाइल को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके भेज सकते हैं।
WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक अचैटमेट के बटन पर क्लिक करना होता है लेकिन अब सिर्फ लॉन्ग प्रेस करके फोटो लाइब्रेरी में जाया जा सकेगा।
ऐसे में यूजर्स को किसी फोटो-वीडियो को भेजने में आसानी होगी और समय की बचत होगी। नया फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी के लिए इसे जारी किया जाएगा।
एक नई रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि WhatsApp स्टेटस नोटिफिकेशन पर काम कर रहा है। इस अपडेट के आने के बाद आप किसी को अपने स्टेटस में ठीक उसी तरह टैग कर सकेंगे जिस तरह आप फेसबुक और इंस्टाग्राम में करते हैं।