Accident
हरिद्वार के भौरी डेरा इलाके में एक मकान भारी बारिश के कारण ढहा, 2 बच्चों की मौत, कई लोगों के दबने की आशंका।
हरिद्वार ब्रेकिंग। हरिद्वार में भारी बारिश ने तबाही मचाई है।
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में एक मकान भारी बारिश के कारण ढह गया, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी में भारी बारिश के चलते पुराने मकान की छत गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस और रुड़की से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
घायलों को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजने की तैयारी चल रही है।
प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य जारी है।
मोहब्बत उर्फ काला का यह मकान बुधवार की देर शाम से हो रही भारी बारिश के कारण गिर गया।
घटना के समय घर में मेहमान आए हुए थे और खाना बन रहा था।
ग्रामीणों और प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य लगातार जारी है।