Accident
पहाड़ों की रानी मसूरी में हुआ दर्दनाक हादसा , कार सवार व्यक्ति की मौत….
मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मसूरी झड़ी पानी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से दूसरी सड़क पर गिर गई, जिससे हो गई।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को एक कार मसूरी झड़ी पानी रोड पर अनियंत्रित हो गई और पेराफिट को तोड़ते हुए नीचे सड़क पर गिर पड़ी। इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस और उप जिला चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे व्यक्ति को निकाला गया और उसे उप जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर खजान सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति नीरज सिंह, पुत्र किशोरी लाल पंवार, निवासी थान भवान धनोल्टी, जनपद टिहरी के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौत हुई होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।
मसूरी कोतवाल संतोश सिंह कंवर ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला तेज गति से कार चलाने का प्रतीत होता है, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।