Almora

बस में बीडी पीने से रोकने पर यात्री पर चाकू से हमला, सभी यात्री दहशत में…

Published

on

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। केमू की बस में एक यात्री ने अपने पीछे बैठे व्यक्ति को बीडी पीने से रोका तो उस व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद बस में सवार सभी यात्री दहशत में आ गए।

जानकारी के अनुसार, दिनेश चन्द्र नामक यात्री अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भतरौजखान से भिकियासैंण जा रहे थे। इसी दौरान, जब उन्होंने बस की पिछली सीट पर बैठे उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी अंकुर कुमार को बीडी पीने से रोका, तो वह गुस्से में आ गया और चाकू निकालकर दिनेश चन्द्र पर हमला कर दिया। हमले में दिनेश चन्द्र के हाथ का अंगूठा और गले में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिचालक मौके पर पहुँच गया और आरोपी के हाथ से चाकू छीन लिया। यात्रीयों ने घटना की सुचना 112 पर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौजखान पहुंचाया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

#Almora, #BhataraujkhanPoliceStation, #PassengerAttack, #KnifeAssault, #BusIncident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version