Crime
राजकीय विद्यालय के शिक्षक पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, समझौते के दबाव में पीड़िता ने निगला जहर….
चकराता (उत्तराखंड)। चकराता थाना क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने परिजनों पर समझौते का दबाव बनने और जान से मारने की धमकियों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। गनीमत रही कि समय पर इलाज मिल गया और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 अप्रैल की शाम शिक्षक ने उन्हें बगीचे में पेड़ों की निराई और तौलिया तैयार करने के काम के लिए बुलाया। अगले दिन यानी 10 अप्रैल को सुबह उनकी मां ने उनकी बहन को मजदूरी के लिए भेजा था। दोपहर करीब 11:30 बजे शिक्षक ने बहन को तेज धूप से बचने के लिए छाया में बैठने को कहा। इसी दौरान वह बहन के पास आया और हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने लगा। आरोप है कि उसने युवती से दुष्कर्म किया और फिर धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा।
घटना के बाद युवती ने फोन पर मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद वह घर लौटी और पूरा मामला बताया। बताया गया कि 10 अप्रैल की रात को युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर पहले उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से बाद में देहरादून रेफर किया गया। अब उसकी हालत स्थिर है और 12 अप्रैल को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
परिजनों का आरोप है कि अब पंचायत के जरिए उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है और लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
सीओ विकासनगर बीएल शाह ने जानकारी दी कि पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कालसी थाने की महिला उपनिरीक्षक को सौंपी गई है। सोमवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज करवाए जाएंगे।
#Schoolteacherrapecase #Chakratacrimenews #Uttarakhandsexualassault #Victimconsumedpoison #Pressureforcompromise