Accident
मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत…..
मसूरी – मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर बासाघाट के पास एक युवक की गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चाँद आरिफ अंसारी (उम्र 34 वर्ष), पुत्र सलीम अंसारी, निवासी मलिंगार रोड, कैंट मसूरी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, देर रात आरिफ अपने दोस्तों के साथ बासाघाट घूमने गया था। इसी दौरान वह शौच के लिए खाई की ओर गया, जहां अचानक पैर फिसलने से वह गहरे ढलान में जा गिरा। खाई काफी गहरी थी, जिससे वह स्वयं को संभाल नहीं सका।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को दी। मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन खाई की गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आई। इसके बाद एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया।
एसडीआरएफ, मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि खाई की गहराई के कारण रेस्क्यू में खासी दिक्कतें आईं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मृतक के साथ मौजूद दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।