Accident
लक्ष्मणझूला के पास बंबई घाट पर दिल्ली का युवक गंगा में बहा, चार दोस्तों संग आया था घूमने।
ऋषिकेश – ऋषिकेश लक्ष्मणझूला के पास बंबई घाट पर नहाने के दौरान दिल्ली का एक युवक गंगा में बह गया। युवक अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आया था।
एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चला रही थी। स्थानीय पुलिस और जल पुलिस भी मौके पर मौजूद है।