Crime

इटली जा रहे युवक की लीबिया में एजेंटों ने कर दी हत्या, परिवार ने तीन लोगों के खिलाफ की शिकायत।

Published

on

हरियाणा – हरियाणा के जींद में रोजगार की तलाश में इटली जा रहे 28 वर्षीय नरवाना के लोन गांव निवासी विकास की लीबिया में एजेंटों ने सोमवार को टॉर्चर कर हत्या कर दी। परिजनों ने मंगलवार को एसपी जींद से मुलाकात कर तीन एजेंटों के खिलाफ शिकायत दी है। इसमें परिजनों ने चीका निवासी संदीप उर्फ सोनू, कैथल निवासी देवेंद्र, बिदराणा निवासी धोला के खिलाफ शिकायत दी है।

एसपी को दी शिकायत में लोन गांव निवासी दीपक ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास रोजगार की तलाश में था। इसके लिए उनका संपर्क चीका निवासी संदीप उर्फ सोनू, कैथल निवासी देवेंद्र, बिधराना निवासी धोला से हुआ। उन्होंने उसके भाई को इटली भेजकर काम दिलवाने की बात कही। तीनों ने उनसे 13 लाख रुपये मांगे।

जिसके दिसंबर 2022 में उसके भाई के पास इन तीनों एजेंटों ने फोन किया और उसको इटली भेजने की बात कही। इसके अगले ही दिन उसका भाई इनके पास गया और वहां से इटली भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाया। इसके बाद वह पिछले लगभग एक वर्ष से लीबिया में ही एजेंटों ने बंधक बनाया हुआ था।

कई बार में उनसे 25 लाख रुपये भी मंगवाए। इसके लिए उन्हें अपनी एक एकड़ जमीन बेचनी पड़ी। दो दिन पहले भी उसके भाई का उनके पास फोन आया था कि वह इटली के लिए नहीं निकाल रहे जबकि उसको भूखा प्यासा रहना पड़ रहा है।

इसके बाद उसके भाई की हत्या 11 दिसंबर की रात को कर दी गई और वहीं पर उसको दफना दिया गया। इसकी जानकारी उनको किसी पाकिस्तानी युवक के मोबाइल नंबर से प्राप्त हुई। इसमें उसके भाई की मृत अवस्था का फोटो भी डाला हुआ है। परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई की तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version