टिहरी : ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर कंडीसौड़ तहसील के सांकरी गांव के पास एक स्कूटी हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा स्कूटी सीखने के दौरान हुआ। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष छाम, सुखपाल मान ने जानकारी दी कि सांकरी गांव के निवासी प्रवीण कठैत (19 वर्ष) अपनी चचेरी बहन आंचल (18 वर्ष) को स्कूटी चलाना सिखा रहे थे, तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क से नीचे गिर पड़े। इस हादसे में प्रवीण के ऊपर स्कूटी गिरने से उसका पैर फ्रेक्चर हो गया, जबकि आंचल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा कमान्द अस्पताल लाया गया। थाना छाम की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और फिर उन्हें 108 सेवा के माध्यम से हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना परिजनों को दी गई, और वे मौके पर पहुंचकर घायलों के साथ अस्पताल गए।
अस्पताल में दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। यह हादसा जनपद में बढ़ते सड़क हादसों की एक और कड़ी है, जो लगातार चिंताएं पैदा कर रहा है। पुलिस प्रशासन सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है।