Bollywood

दोबारा खुलेगी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की फाइल, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम मोदी से की ये बड़ी अपील।

Published

on

नई दिल्ली – दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क कर अपने भाई की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच में तेजी लाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। एक वीडियो बयान में, उन्होंने सुशांत के निधन के बाद से 45 महीने की लंबी अवधि पर प्रकाश डाला और जांच एजेंसी से अपडेट की कमी पर अफसोस जताया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी की भागीदारी से न केवल जांच में तेजी आएगी, बल्कि केस को लेकर दुखी फैंस के दिलों को भी सांत्वना मिलेगी। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मेरे भाई को गए 45 महीने हो गये हैं और हमें आज भी जवाब की तलाश है, पीएम मोदी जी कृपया हमारी मदद कीजिए और पता कीजिए की इस जांच में सीबीआई कहां तक पहुंची है, हमारी अपील है सुशांत के लिए न्याय पेंडिंग है।

सुशांत की बहन श्वेता ने आगे कहा, ‘इस केस के प्रति आपका ध्यान हमें यह जानने में मदद करेगा कि सीबीआई अपनी जांच में कहां तक पहुंची है। इससे हमें हमारी न्याय व्यवस्था पर अटूट विश्वास पैदा करने में भी मदद मिलेगी। यह उन सभी दुखी दिलों को राहत देगा , जिन्हें अभी तक सुशांत की मौत का जवाब नहीं मिल पाया है और वह सुशांत को न्याय दिलाने के लिए रोज प्रार्थना करते हैं। हमारी उम्मीदें आपसे हैं। सुशांत के फैंस जानना चाहते हैं कि 14 जून को आखिर मेरे भाई के साथ क्या हुआ

बता दें कि इससे पहले भी श्वेता सिंह ने सीबीआई की जांच पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। उन्होंने बताया कि वो आजतक भाई के फ्लैट पर नहीं गई हैं। मकान मालिक ने कहा कि हमें पता नहीं कि असलियत में वहां क्या हुआ था? बेड और पंखे के बीच में इतना स्पेस नहीं था कि कोई वहां खुद फांसी लगा सके। इसके अलावा जब अपार्टमेंट छोड़ा गया तो मकान मालिक को चाबियां लौटाई गईं, उन्होंने हमें बताया कि उस कमरे की चाबियां गायब थीं, जहां ये हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version