Pithauragarh

CM धामी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट, मेला परिसर और आपदा स्थलों का DM-SP ने लिया जायजा

Published

on

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के 28 अगस्त 2025 को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण (मोस्टमानू मन्दिर प्रतिभाग) के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने देवतचौड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। हाल ही में लगातार वर्षा के कारण पहाड़ियों से चट्टानें खिसकने के खतरे के चलते प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। अस्थायी रूप से प्रेशियस अकादमी भवन एवं बैंकेट हाल में ठहराव की व्यवस्था की गई है, जहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मोस्टमानू मेला परिसर, बनाए गए मंच तथा अल्प विश्राम कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मेला समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा, प्रसिद्ध सिने अभिनेता हेमंत पाण्डेय एवं मेला समिति के पदाधिकारियों से भेंट कर तैयारियों की जानकारी ली और प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

साथ ही छानापाण्डेय के तमखानी मैदान में निर्मित हो रहे हेलीपैड का भी स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि के अभियंता एवं उपजिलाधिकारी सदर मंजीत सिंह को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version