Post your news

आखिर क्यों सीएमओ का मुंह काला करने की हो रही बात..देखिये ख़बर

Published

on

कोटद्वार – कोटद्वार बेस अस्पताल मे कुछ दिन पहले एक महिला इलाज कराने इमरजेंसी वार्ड मे पहुंची थी जहाँ उनके द्वारा इमरजेंसी वार्ड मे मौजूद व्यक्ति ने शराब के नशे मे अभद्रता की थी. जिसकी लिखित शिकायत अगले ही दिन अस्पताल क़ो दे दी गई थी उस बीच सीएमएस ने कहा था कि उस समय वहाँ पूर्व मे कार्यरत एक मेडिकल कर्मी था लेकिन हम जाँच करा रहे है..

इस बयां के बाद कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कई सवाल उठाए है उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कैसे कोई भी कर्मी इमरजेंसी वार्ड मे मरीज क़ो देख लेता है,ड्यूटी मे तैनात डॉक्टर उस समय कहां था आखिर कैसे उसके सामने ये सब होता रहा. इन बातो के जवाब अभी तक सीएमएस ने सार्वजनिक नहीं किये है और ना ही अभी तक ड्यूटी मे लापरवाही बरतने पर कोई कार्यवाही की है..साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उस डॉक्टर के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही जल्द नहीं हुईं तो वह सीएमओ का मुँह तक काला करेंगे …आपको बता दे कि महिला मरीज कोटद्वार के नामी अधिवक्ता की पत्नी है और अपने बेटे के साथ इलाज कराने आई थी…उन्होंने लिखित शिकायत मे कहा की वो कर्मी नशे मे था और खुद क़ो सर्जन तक बता रहा था. साथ ही गाली गलोच कर रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version