Crime
अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने चिकित्सक, फार्मासिस्ट और सिक्योरिटी गॉर्ड को जमकर पीटा, वीडियो आया सामने।
हरिद्वार – बहादराबाद स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल में घुसकर एक युवती सहति छह लोगों ने चिकित्सक, फार्मासिस्ट और सिक्योरिटी गॉर्ड को जमकर पीटा। अस्पताल के चिकित्सकीय उपकरणों को तोड़ने एवं जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कितनी बेरहमी से चिकित्सक और कर्मियों को पीटा गया।
जबरदस्ती रॉड और अन्य हथियार लेकर बदमाश इमरजेंसी में घुसे। आरोपियों का चेहरा भी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।