Dehradun
प्रेमनगर में हवाई फायरिंग, छात्रों के झगड़े के बाद गंगोत्री हॉस्टल के बाहर मचा हड़कंप
देहरादून: राजधानी देहरादून के शांत माने जाने वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार तड़के हवाई फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र के नंदा की चौकी के पास हुई, जहां एक छात्र विवाद के बाद दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो राउंड फायर किए।
गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने इलाके के लोगों और हॉस्टल में रह रहे छात्रों में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया।
थानाध्यक्ष कुंदन राम के अनुसार, यह विवाद उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच हुआ था। फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान हो चुकी है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जिन छात्रों से झगड़ा हुआ था, वे गंगोत्री बॉयज हॉस्टल में ही रहते हैं। ऐसे में हमलावरों का मकसद डर फैलाना था या कोई सीधा संदेश देना इसकी जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नंदा की चौकी से लेकर विधोली क्षेत्र तक इससे पहले भी फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह इलाका लगातार सवालों के घेरे में है।
पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है, लेकिन छात्र और उनके परिजन प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं