Uttarakhand

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने मल्टीपर्पज एएन 32 विमान का किया अभ्यास, वापस आगरा एयरबेस हुआ रवाना।

Published

on

चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी –  चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने अभ्यास किया। आगरा एयरबेस से वायुसेना का मल्टीपर्पज एएन 32 विमान पहुंचा। लैंडिंग और टेक ऑफ का आधे घंटे तक चार बार अभ्यास किया गया। अभ्यास के बाद विमान वापस आगरा एयरबेस रवाना हुआ।

वायुसेना के इस अभ्यास के लिए एटीसी की टेक्निकल टीम गत रविवार शाम को ही चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंच गई थी। अभ्यास के दौरान डॉक्टर, एंबुलेंस और फायर फाइटिंग टीम भी हवाई अड्डे पर तैनात रही।

बता दें कि उत्तरकाशी जनपद भारत-चीन सीमा से लगा होने के चलते ये हवाई अड्डा वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिसके चलते वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलिकॉप्टर व विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version