Haridwar
अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर कम विजिबिलिटी के कारण नहीं उड़ सका, रात्रि विश्राम के लिए हरिद्वार पहुंचे…
हरिद्वार: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अचानक हरिद्वार पहुंच गए। दरअसल, उनके हेलिकॉप्टर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने में असमर्थता का सामना करना पड़ा, क्योंकि वहां कम विजिबिलिटी (धुंध) के कारण उड़ान भरने की स्थिति नहीं थी। इसके बाद, अखिलेश यादव को रात्रि विश्राम के लिए हरिद्वार जाना पड़ा।
अखिलेश यादव को सोमवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एक चुनावी जनसभा में हिस्सा लेना था। हालांकि, गाजियाबाद में कोहरे की स्थिति इतनी खराब थी कि उनका हेलिकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद, वह देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां भी कम विजिबिलिटी के कारण उड़ान भरने का प्रयास असफल रहा।
इसके बाद, अखिलेश यादव सड़क मार्ग से मीरापुर के लिए रवाना हुए और वहां अपनी जनसभा में शामिल हुए। सभा के बाद लौटते समय अंधेरा हो गया, जिससे हेलिकॉप्टर की उड़ान फिर से संभव नहीं हो सकी। थोड़ी देर तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इंतजार करने के बाद अखिलेश यादव ने हरिद्वार जाने का निर्णय लिया और रात्रि वहां विश्राम किया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सपा अध्यक्ष मंगलवार सुबह वापस लौट जाएंगे।
#AkhileshYadav, #HelicopterVisibilityIssues, #JollyGrantAirport, #SocietyPartyEvent, #HaridwarNightStay