Dehradun

एलाइंस एअर शुरू करने जा रहा देहरादून से पंतनगर और अमृतसर के लिए नियमित उड़ान, जानिए तिथि।

Published

on

देहरादून – विमानन कंपनी एलाइंस एअर आगामी 23 और 26 मई से देहरादून-पंतनगर और देहरादून-अमृतसर के लिए अपनी नियमित उड़ानें शुरू करने जा रहा है।

कंपनी ने बीते छह मार्च को कुल चार शहरों के लिए उड़ानें शुरू की थीं। इनमें दो शहरों देहरादून-अयोध्या और पंतनगर-वाराणसी के लिए ही नियमित उड़ानें शुरू हो पाई थीं। अब बाकी दो शहरों देहरादून-पंतनगर और देहरादून-अमृतसर के लिए भी नियमित फ्लाइट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

इन दोनों शहरों की फ्लाइटों को 23 और 26 मई से शुरू किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से भले ही चारों फ्लाइटों का शुभारंभ एक साथ किया गया था, लेकिन इनमें से दो फ्लाइटें देहरादून-पंतनगर और देहरादून-अमृतसर को बाद में ही शुरू किया जाना था।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एलाइंस एअर ने देहरादून एयरपोर्ट से कुछ शहरों के लिए उड़ानें शुरू की थीं। इसमें कुछ शहरों की फ्लाइटें नियमित चल पाई हैं, जो भी दिक्कतें हैं वह संबंधित कंपनी की तरफ से ही हैं। एयरपोर्ट पर दूसरी कंपनियों की सभी फ्लाइटें नियमित उड़ान भर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version