uttarakhand weather
उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, नए साल के शुरआती दिनों जानें मौसम का हाल…
Uttarakhand Weather Update : नए साल में मिल सकता है उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को तोहफा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुख्य बिंदु
Uttarakhand Weather Update: बीते साल के आखिरी दिनों में उत्तराखंड पहुंचे सैलानी बर्फबारी का इंतजार करते रहे, लेकिन मौसम ने उन पर कोई मेहरबानी नहीं दिखाई। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल की शुरुआत में मौसम करवट ले सकता है। देहरादून स्थित मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि नए साल में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Uttarakhand weather Update :नए साल में मिल सकती है सूखी ठण्ड से राहत
दरअसल उत्तराखंड में लंबे समय से मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। दिसंबर का महीना भी बिना बारिश के गुजर गया, जिससे सूखी ठंड लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है। इसी बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने राहत की उम्मीद जगाई है। विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम में बदलाव महसूस किया जा सकता है।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार
इसके अलावा बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जनपदों में हल्की बारिश होने की संभावना है। खास बात ये है कि 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान लगाया गया है, जिससे ठंड का असर बरकरार रह सकता है।

कोहरा और शीत दिवस बना चुनौती
इसी कड़ी में IMD Dehradun ने हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। उधम सिंह नगर, देहरादून और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। राजधानी देहरादून में आसमान आंशिक से मुख्यतः बादलों से ढका रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में गरज के बादल विकसित होने की भी संभावना है। यहां अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
कम विजिबिलिटी से बढ़ी लोगों की परेशानी
गौरतलब है कि लंबे समय से बारिश न होने के कारण प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। एक ओर जहां पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा और शीत दिवस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने से वाहन धीमी गति से चल रहे हैं और चालक लाइट जलाकर आवाजाही कर रहे हैं। कम दृश्यता के चलते हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं तेज ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
Uttarakhand Weather Forecast : बारिश-बर्फबारी के बाद फिर लौटेगा शुष्क मौसम
Uttarakhand Weather Update : January 1st
मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी 2026 को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
Uttarakhand Weather Update : January 2nd
2 जनवरी को भी मौसम का मिजाज पूरी तरह शांत नहीं रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ 2800 मीटर से ऊपर बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है, वहीं पर्यटकों के लिए ठंड और रोमांच दोनों बढ़ेंगे।
Uttarakhand Weather Update : 3rd and 4th January
IMD Dehradun के मुताबिक 3 जनवरी और 4 जनवरी को उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश या बर्फबारी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। हालांकि ठंड का असर बना रहेगा, खासकर सुबह और रात के समय।
5 जनवरी: एक बार फिर बदल सकता है मौसम
5 जनवरी को मौसम फिर करवट ले सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद फिर से प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
6 और 7 जनवरी: ठंड के बीच साफ रहेगा मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार 6 और 7 जनवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बनी रहेगी और मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
उत्तराखंड में बर्फबारी कब और कहां हो सकती है?
2800 से 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों जैसे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बर्फबारी के आसार हैं।
क्या नए साल में सूखी ठंड से राहत मिलेगी?
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के चलते सूखी ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है।
नए साल 2026 में उत्तराखंड में बारिश होगी या नहीं?
हां, मौसम विभाग के अनुसार 1, 2 और 5 जनवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
3 और 4 जनवरी को उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा?
3 और 4 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
Read More…
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ होगा नए साल का आगाज, जानें मौसम का हाल
बदल गया मौसम, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम