Dehradun
उत्तराखंड के लिए रेल बजट में 4641 करोड़ रुपए का आवंटन, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से ज्यादा हिस्सेदारी !
देहरादून: उत्तराखंड को रेल बजट में इस बार 4641 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जो कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से अधिक है। इसमें 228 करोड़ रुपए किच्छा-खटीमा रेल लाइन के लिए आवंटित किए गए हैं, जो 63 किलोमीटर लंबी होगी।
हालांकि, उत्तराखंड को इस बार रेल बजट में पिछली बार के मुकाबले 490 करोड़ रुपए कम मिले हैं।
125 किलोमीटर लंबी करणप्रयाग रेल लाइन परियोजना का 49% काम अब तक पूरा हो चुका है। वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री रेल लाइन के पहले चरण के सर्वे के बाद रडार सर्वे का काम भी किया गया और डीपीआर तैयार किया गया है।
देवबंद-रुड़की रेल लाइन का 96% कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा, उत्तराखंड में कवच प्रणाली के लिए बजट की भी व्यवस्था की गई है।
उत्तराखंड के 11 अमृत स्टेशनों के लिए 147 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
#RailBudget2025, #UttarakhandRailProjects, #KichhaKhatimaRailLine, #AmritStationsUttarakhand, #KavachSystemUttarakhand