Almora
नशे के सौदागरों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का ऑपरेशन , 4 लाख की स्मैक बरामद…..
अल्मोड़ा : जिले में नशे के सौदागर खुलेआम घूम रहे हैं, और पुलिस इन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी टीम ने स्यालीधार के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत 4 लाख 36 हजार पांच सौ रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम ने स्यालीधार में टाटा सूमो वाहन UK-01-TA 1949 को रोककर चेकिंग की। इस दौरान वाहन में सवार दीपक सिंह उर्फ दीपू और गौरव बिष्ट उर्फ गोलू के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही आरोपियों के वाहन को भी सीज कर दिया गया।
थानाध्यक्ष जगदीश देउपा ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी दीपक सिंह उर्फ दीपू के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं, आरोपी गौरव बिष्ट उर्फ गोलू पर भी एनडीपीएस एक्ट के अलावा धारा 379/411 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अल्मोड़ा पुलिस की इस कार्रवाई में बेस चौकी प्रभारी एसआई सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुन्दर लाल, राकेश भट्ट, राजेश भट्ट और इरशाद उल्ला शामिल रहे।