big news

आलोक शर्मा का बड़ा बयान, 2027 से पहले जा सकते हैं सीएम धामी, कहा भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे

Published

on

हल्द्वानी पहुंचे Congress प्रवक्ता Alok Sharma, 2027 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश

हल्द्वानी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता Alok Sharma एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड की सत्ता से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुआ केंद्रीय नेत्तृत्व

उत्तराखंड में 2027 में Assembly Election होने हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी हैं। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रदेश का दौरा कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को Alok Sharma हल्द्वानी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन

आलोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।

राज्य सरकार को बताया पूरी तरह विफल

मीडिया से बातचीत के दौरान आलोक शर्मा ने राज्य सरकार को पूरी तरह फेल बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और Assembly Election के मुद्दे अलग-अलग होते हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य से जुड़े मुद्दे हावी होंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वो झूठ की राजनीति और खनन माफियाओं को संरक्षण देते हैं। इसके आलावा उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की नीतियों के साथ-साथ राज्य सरकार की विफलताओं को भी जनता के सामने उजागर करेगी। उनका कहना था कि भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है।

खनन, Paper Leak और बेरोजगारी बड़े मुद्दे, चुनाव से पहले CM Dhami की विदाई के संकेत

आलोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन, Paper Leak, बेरोजगारी, पलायन और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ भाजपा सरकार को घेरेगी। उन्होंने दावा किया कि इन मुद्दों को लेकर जनता में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी है। साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि संभव है कि CM Dhami को 2027 के चुनाव से पहले ही पद छोड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों का असर अब जनता पर साफ दिखाई देने लगा है।

मनरेगा और केंद्र की योजनाओं पर साधा निशाना

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि मनरेगा अब रोजगार देने की योजना नहीं रह गई है, बल्कि इसे “पैसा बचाओ योजना” बना दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं को भाजपा शासित राज्य अपने तरीके से लागू कर रहे हैं, जिसके नकारात्मक परिणाम आने वाले समय में सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version