Pauri

NIT उत्तराखंड के अमन भट्ट को मिला 17 लाख का पैकेज, परिवार खुश

Published

on

श्रीनगर (गढ़वाल): राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) उत्तराखंड ने 2024-25 सत्र के कैंपस प्लेसमेंट में एक और उपलब्धि दर्ज की है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपने बढ़ते कद को और मजबूत करते हुए संस्थान ने इस साल शानदार प्लेसमेंट परिणामों की घोषणा की है। सबसे खास बात इस वर्ष अधिकतम पैकेज 17 लाख प्रतिवर्ष रहा…जबकि औसत पैकेज 9 लाख के आंकड़े को पार कर गया।

संस्थान के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेक्शन (CCPS) की मेहनत और उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी से छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर सृजित हुए। निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में छात्रों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया।

सार्वजनिक क्षेत्र में भी दमदार मौजूदगी

इस वर्ष का एक खास पहलू यह रहा कि केवल निजी कंपनियों में ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में भी छात्रों का चयन हुआ। सत्यव्रत (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), अपूर्व चौहान (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) और राहुल कुमार (सिविल इंजीनियरिंग) को MECON लिमिटेड में 14.87 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 5 छात्रों को 12.5 लाख के पैकेज पर चयनित किया।

अमन भट्ट ने रचा रिकॉर्ड

संस्थान के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अमन भट्ट ने इस बार के प्लेसमेंट सीजन में सर्वोच्च पैकेज हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्हें Optym India ने ₹17 लाख प्रतिवर्ष के आकर्षक पैकेज पर नियुक्त किया।

कोर शाखाओं का भी जलवा

आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनियों के साथ-साथ कोर इंजीनियरिंग शाखाओं का प्रदर्शन भी इस साल उल्लेखनीय रहा। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने 70% की प्लेसमेंट दर दर्ज की। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग ने 77.5% का आंकड़ा छुआ। अंतिम आंकड़ों के अनुसार, लगभग 60% छात्रों को कोर सेक्टर की कंपनियों में रोजगार मिला है।

बड़ी कंपनियों ने दिखाया भरोसा

इस वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव में सैमसंग R&D, L&T, कैपजेमिनी, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, MECON, Optym, BEL, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, MAQ सॉफ्टवेयर और एनवीडिया जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।

संस्थान की प्रतिक्रिया

संस्थान के प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर-इनचार्ज डॉ. हरिहरन मुथुसामी ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे छात्रों की मेहनत, लगन और क्षमताओं का परिणाम है। प्लेसमेंट सेल की टीम और इंडस्ट्री पार्टनर्स का सहयोग सराहनीय रहा है। हम भविष्य में और अधिक अवसर लाने की दिशा में कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version