Accident
बरेली से माल छोड़कर आ रहे चालक के पिकअप पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत।
उधमसिंह नगर – बरेली से माल छोड़कर आ रहे चालक की पिकअप पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, जगतपुरा रुद्रपुर निवासी संतोष यादव (35) पिकअप में माल ढोने का कार्य करता था। बृहस्पतिवार को संतोष पिकअप में माल छोड़ने कटरा बरेली गया था, देर रात वापस लौटते समय लालपुर में एक अज्ञात वाहन ने पिकअप पर टक्कर मार दी। हादसे में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के दो बच्चे है।