Haridwar
अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, गट्टू कौन है ? के नारों से गूंजी हरकी पैड़ी
Ankita murder case : अंकिता हत्याकांड को लेकर इन दिनों प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग कैंडल मार्च निकाल कर अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
Table of Contents
अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी प्रकरण को लेकर गुरूवार रात को कांग्रेस ने हरिद्वार में बड़ा कैंडल मार्च निकाला। सीनियर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए। साल के पहले दिन हरिद्वार के ललतारों पुल से हर की पैड़ी तक सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में मोमबत्ती लेकर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जमकर नारेबाजी की।
गट्टू कौन है ? के नारों से गूंजी हरकी पैड़ी
Ankita murder case में चर्चित वीआईपी प्रकरण की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CBI जांच की मांग की। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने मांग को दोहराते हुए कहा कि पूरे मामले की जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए और हत्याकांड में शामिल वीआईपी प्रकरण से पर्दा उठना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह निर्भया मामले में पूरा देश सड़कों पर आ गया था, उसी तरह अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में जनता में आक्रोश है और कांग्रेस भी इस लड़ाई को लड़ रही है।