Accident
ओएनजीसी चौक पर फिर हुई दुर्घटना, टायर फटने से बीच सड़क पर पलटी कार , चार घायल….
देहरादून : ओएनजीसी चौक के पास रविवार रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार का टायर डिवाइडर से टकराकर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। राहत की बात यह रही कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार, कार सवार सुजीत तोमर (श्रीदेव सुमन नगर, चोर खाला) अपने तीन दोस्तों के साथ गढ़ी कैंट से बल्लूपुर की तरफ जा रहे थे। ओएनजीसी चौक के पास अचानक कार का टायर डिवाइडर से टकराया और फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटनास्थल पर क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा ओएनजीसी चौक पर हुए एक और बड़े हादसे के ठीक बाद हुआ है। 11 नवंबर की देर रात ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार और कंटेनर की टक्कर में छह युवाओं की मौत हो गई थी। हालांकि, इस बार बड़ा हादसा टल गया और पुलिस ने इस घटना की पड़ताल जारी रखी है।