Crime
बाड़ोवाला के पास उसी जगह एक और महिला का मिला शव…जहा कल मिली थी दो लाशें, पुलिस में मचा हडकंप।
देहरादून – देहरादून में बाड़ोवाला के पास एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव उसी जगह मिला जिस जगह कल दो लाशें मिली थीं।
पुलिस के अनुसार, सुबह के वक्त दोनों लाशों के संबंध में पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान एक महिला की लाश मिली। मना जा रहा है कि सभी एक परिवार के हैं। अभी तक आसपास के थानों में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।