Roorkee

रुड़की: पुलिस कर रही थी युवक का पीछा, बचने के लिए तालाब में लगाई छलांग…डूबने से मौत, फिर ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा।

Published

on

रुड़की –  संरक्षित पशु कटान की सूचना पर गोवंश स्क्वायड की टीम ने एक युवक का पीछा किया तो उसने तालाब में छलांग लगा दी। इस दाैरान तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। गुसाए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव नहीं उठाने दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्रता भी कर दी और जमकर नोंकझोक हुई। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, गोवंश स्क्वायड की टीम को रविवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है।

सूचना पर पुलिस ने माधोपुर के पास युवक की घेराबंदी की तो वह बचकर भागने लगा। इस दौरान युवक ने एक तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में युवक को छलांग लगाता देख पुलिस के होश उड़ गए।

वहीं मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई और हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से जमकर नोकझोंक और हंगामा बढ़ गया।

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से भी अभद्रता कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और युवक के शव को तालाब से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजना चाहा तो ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया। काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा।

पुलिस के काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव उठाने दिया। उधर, एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू निवासी सोहलपुर गाडा, रुड़की के रूप में हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी सामने निकल कर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version