Udham Singh Nagar
अरविंद पांडे का बड़ा बयान: बीजेपी में चल रहा है धंधेबाजी का सिंडिकेट !
गदरपुर: नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष सीट को अचानक अनारक्षित से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिला के लिए आरक्षित किए जाने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विधायक अरविंद पांडे ने इस बदलाव को लेकर अपनी ही पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की सीट को आरक्षित किए जाने के पीछे पार्टी में चल रहे सिंडिकेट का हाथ है, जो उन्हें निपटाने के प्रयास में लगा हुआ है।
विधायक ने भाजपा के कुछ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग षडयंत्र रचकर नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष की सीट को अनारक्षित से ओबीसी महिला के लिए आरक्षित करने में शामिल थे, और यह कदम एक विशेष प्रत्याशी के कहने पर लिया गया। नाम न लेते हुए उन्होंने उस प्रत्याशी पर अफीम तस्करी का आरोप लगाया और कहा कि ये व्यक्ति तस्करों को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव डालते हैं, साथ ही उनकी एक गाड़ी भी तस्करी के आरोप में थाने में बंद पड़ी है।