Crime
शादी तय होते ही प्रेमी ने की बदनामी की साजिश, अश्लील वीडियो भेजकर तोड़वाया रिश्ता
हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने पूर्व मित्र पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि वीडियो वायरल होने के कारण उसकी शादी टूट गई।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी ओखलकांडा, खनस्यूं निवासी युवक से 6 जून को नैनीताल जिले के एक गांव में तय हुई थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे। लेकिन 20 मई को उसके पूर्व मित्र गौलडांडा (पाटी ब्लॉक, चम्पावत) निवासी मनोज सिंह चौधरी जिसे वह पहले जानती थी उसकी पुरानी अश्लील फोटो और वीडियो उसके होने वाले देवर को भेज दिए।
इतना ही नहीं…आरोपी युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें और भ्रामक मैसेज भी वायरल कर दिए। जब होने वाले दूल्हे को यह सब पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इससे युवती और उसके परिवार पर भारी मानसिक आघात पहुंचा।
पीड़िता का यह भी कहना है कि युवक पूर्व में भी उसे मानसिक रूप से परेशान करता रहा है। पहले भी उसने पुलिस से शिकायत की थी…जिसके बाद युवक से माफीनामा लिखवाया गया था। इसके बाद युवती ने उससे हर तरह का रिश्ता तोड़ लिया था।
अब इस ताज़ा हरकत के बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुखानी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#ViralObsceneVideo #MarriageCalledOffDuetoMMS #CyberHarassmentbyExBoyfriend #haldwaniNews