Haldwani

हल्द्वानी में एशियाई कैडेट तलवारबाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन

Published

on

हल्द्वानी: हल्द्वानी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेलों का गवाह बन गया है। राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद अब यहां एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी (फ़ेंसिंग) प्रतियोगिता का भव्य आगाज हो चुका है। चार दिवसीय यह प्रतियोगिता हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 22 सितंबर तक चलेगी।

 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। सीएम धामी ने कहा कि तलवारबाजी भारत की एक पुरानी और पारंपरिक खेल रही है, जिसका इतिहास शास्त्रों से लेकर झांसी की रानी जैसी वीरांगनाओं तक में साफ़ झलकता है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि आज फेंसिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है और उत्तराखंड के खिलाड़ी भी देश-विदेश में अपने नाम की चमक बढ़ा रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को बधाई दी।

सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जल्द ही हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिससे यहां के युवा खिलाड़ियों को और बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में एक नई पहचान मिली है।

इस एशियाई कैडेट कप में कुल 17 देशों के 190 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 46 विदेशी और 144 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 13 विदेशी महिला और 33 पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भारत के अलावा मंगोलिया, ईरान, बहरीन, इराक, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, फिलीपींस, उज़्बेकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई, ऑस्ट्रेलिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान, ताजिकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी भी मुकाबले में हैं।

वहीं, उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम के सर्किट हाउस में आपदा से हुई क्षति, विद्युत, पेयजल और मोटर मार्गों की स्थिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी नुकसान को रोका जा सके और सभी तैयारी पूरी हो।

हल्द्वानी अब खेलों के क्षेत्र में अपनी एक नई मिसाल कायम करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version