कोटद्वार – तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत की ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने समस्त मतदाताओं, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत की ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। जिस प्रकार विकास का मुद्दा लेकर मोदी कार्य कर रहे उसको देखते हुए एक बार फिर से जनता ने अपना प्यार दिखाया है।