Dehradun

देहरादून में 28-29 दिसंबर को होगा ज्योतिष महाकुंभ, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य देंगे निशुल्क परामर्श !

Published

on

देहरादून: द्रोणनगरी (देहरादून) में 28 और 29 दिसंबर को एक विशाल ज्योतिष महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। इस महाकुंभ में देश और प्रदेश के प्रमुख ज्योतिषाचार्य, अंक और वास्तु शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ, टैरो कार्ड और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट शामिल होंगे। यह आयोजन भविष्य से जुड़ी कई रोचक और रहस्यमयी घटनाओं का पर्दाफाश करेगा, जिसमें ज्योतिष गणना के जरिए यह बताया जाएगा कि आने वाला वर्ष 2025 देश और दुनिया को किस तरह से प्रभावित करेगा।

महाकुंभ का उद्घाटन 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद, लोग ज्योतिषियों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। महाकुंभ में उपस्थित ज्योतिषाचार्य जन्मपत्री, हाथों की रेखाएं, हस्ताक्षर, मस्तिष्क और पांव की रेखाओं को पढ़कर भविष्यफल बताएंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी 29 दिसंबर की शाम महाकुंभ का समापन करेंगे और ज्योतिष के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा, दूसरे दिन भविष्यवाणी करने वाले विद्वानों के बीच संवाद भी होगा।

देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य जो महाकुंभ में शामिल होंगे:

  • केए दुबे पद्मेश (वैदिक ज्योतिष)
  • पंडित इंदु प्रकाश (हस्तरेखा, ज्योतिष, वास्तु, अंक ज्योतिष)
  • डॉ. अजय भांबी (नक्षत्र ध्यान विशेषज्ञ)
  • पंडित जय गोविंद, पंडित पुरुषोत्तम गौड़, ज्योतिषाचार्य वाई राखी
  • डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, संदीप भार्गव (हस्तरेखा विशेषज्ञ)
  • डॉ. कविता चैतन्य, लीजा गुप्ता (टेरो रीडर), डॉ. हरलीन कौर (सेलिब्रेटी हीलर और थेरेपिस्ट)
  • ज्योतिषाचार्य खीवराज आदि

इन विशेषज्ञों द्वारा लोगों को उनकी कुंडली, हाथों की रेखाओं और मस्तिष्क की रेखाओं के माध्यम से भविष्यफल बताया जाएगा।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

#AstrologyMahakumbh, #FuturePredictions, #FreeConsultation, #VedicAstrology, #DehradunEvent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version