Uttarakhand

गलोबल इन्वेस्टर समिट में अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने निवेश का खोला पिटारा इतना करेंगे निवेश।   

Published

on

देहरादून  – अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए अपना पिटारा खोला। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में नेचुरल गैस उपलब्ध करा रहे हैं।

निवेशक सम्मेलन में पहुंचे अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। कहा कि देहरादून आना हमेशा सौभाग्य की बात होती है, जो मेरे ह्रदय में विशेष स्थान रखता है कहा कि उत्तराखंड की भूमि लैंड ऑफ गॉड है। राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं।

यहां करेंगे निवेश

1 – 200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे।

2 -1700 करोड़ अम्बुजा सीमेंट के विस्तार में खर्च करेंगे।

3 -300 करोड़ रुड़की प्लांट

4 -ऋषिकेश देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगे

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version