Cricket
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त…..
मेलबर्न : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है, और अब सीरीज हारने से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास एक और मौका होगा।
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत केवल 369 रन ही बना सका। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 243 रन जोड़कर भारत के सामने 340 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 155 रनों पर सिमट गई।
इस हार के बाद भारत के पास सीरीज जीतने का मौका अब अगले मैच में होगा, जो सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा और भारत को कोई भी मौका नहीं दिया।
#BorderGavaskarTrophy #IndiaVsAustralia #AustraliaWin #TestCricket #CricketNews #IndiaLoss #AustraliaLead #MelbourneTest #CricketSeries #TestMatch #CricketUpdate #IndiaAustraliaSeries #SydneyTest