चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। इस बर्फबारी का असर बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नीती और माणा घाटी जैसे ऊंचे इलाकों में देखा गया।
दोपहर के समय निचले क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे, जिससे पूरे जिले में कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शाम तक शीतलहर ने ठंड को और अधिक बढ़ा दिया। हालांकि, दोपहर के बाद मौसम सामान्य होने लगा और देर शाम तक आसमान साफ हो गया।