Bageshwar

बागेश्वर की बेटी श्रुति असवाल बनीं भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट, उत्तराखंड का नाम किया रोशन…

Published

on

बागेश्वर: उत्तराखंड की बेटियाँ एक बार फिर देश की सेवा में नया कीर्तिमान गढ़ रही हैं। बागेश्वर नगर के मजियाखेत सैंज निवासी श्रुति असवाल ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। शनिवार को केरल में आयोजित पासिंग आउट परेड में श्रुति को यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस गौरवशाली पल में जब उनके माता-पिता ने उनकी वर्दी पर स्टार लगाए, तो वहां मौजूद हर आंख गर्व से नम थी।

श्रुति का परिवार सैन्य परंपरा से जुड़ा रहा है। उनके पिता किशोर असवाल भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता अनीता असवाल एक समर्पित गृहिणी हैं। परिवार के करीबी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मामा सुरेन्द्र खेतवाल ने बताया कि श्रुति बचपन से ही मेधावी रही हैं और उनका सपना हमेशा से था कि वह वर्दी पहनकर देश की सेवा करें।

श्रुति की प्रारंभिक शिक्षा केरल में हुई। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने बेंगलुरु से बीटेक किया और इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर नौसेना के प्रशिक्षण केंद्र केरल में दाखिला लिया। कठिन प्रशिक्षण पूरा कर अब वह लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं।

बेटी की इस उपलब्धि से पूरा परिवार बेहद उत्साहित है। गाँव में बधाई देने वालों का तांता लगा है। श्रुति की सफलता ने यह संदेश दिया है कि पर्वतीय क्षेत्रों की बेटियाँ भी बड़े सपने देख सकती हैं और उन्हें पूरा कर सकती हैं। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी।

#IndianNavyLieutenant #ShrutiAswalBageshwar #WomeninDefenceForces #CDSExamSuccessStory #UttarakhandProudDaughter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version