बरेली: बरेली के कोतवाली क्षेत्र में एक किराए के कमरे में 52 वर्षीय चकबंदी लेखपाल अजयवीर सिंह की जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सिगरेट से बिस्तर में आग लगने के कारण हुआ है। घटना से जुड़ी जानकारी के अनुसार, मृतक बिजनौर के थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव टांडा माईदास का निवासी था।
अजयवीर सिंह बरेली सदर तहसील में चकबंदी विभाग के लेखपाल के रूप में छह साल से तैनात थे और स्टेशन रोड स्थित किराए के मकान में अकेले रहते थे। मृतक के भाई जयवीर सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात को अजयवीर ने खाना खाने के बाद सोने का निर्णय लिया, लेकिन सोते समय किसी कारणवश उनके बिस्तर में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गए।
मकान मालिक द्वारा अजयवीर की चीख-पुकार और कमरे से निकल रहे धुएं की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अजयवीर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि मृतक अजयवीर सिंह नशे की लत के शिकार थे और परिवारिक कलह के चलते उनकी पत्नी से 2017 में तलाक हो चुका था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
#Bareilly, #ChakbandiLekhpal, #Fireaccident, #Cigarette, #Postmorteminvestigation