Breakingnews
चारधाम यात्रा से पहले सीएम धामी ने किया ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण, पंजीकरण और सुविधाओं की ली समीक्षा…..
ऋषिकेश :
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की पंजीकरण प्रक्रिया, चिकित्सा सुविधाएं, प्रतीक्षा कक्ष और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और दिव्य बनाना डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
सीएम धामी ने यह भी कहा कि ट्रांजिट कैंप को श्रद्धालु केंद्रित व्यवस्थाओं के साथ आधुनिक और सशक्त रूप दिया गया है, जिससे यात्रियों को सहज अनुभव मिल सके। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, ट्रैफिक प्रबंधन और जानकारी केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के शुभारंभ से पूर्व सीएम का यह निरीक्षण यह दर्शाता है कि सरकार यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर है और हर स्तर पर निगरानी कर रही है।
सीएम ने संबंधित विभागों से यह भी कहा कि “सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण की जाएं और ग्राउंड पर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।”