Breakingnews
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले मुख्य रावल ने देवप्रयाग में की गंगा आराधना, जयकारों से गूंज उठी तीर्थ नगरी…
बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इससे पूर्व, परंपरा के अनुसार मुख्य रावल ने मंगलवार को देवप्रयाग में मां गंगा की आराधना कर यात्रा की सफलता और सुरक्षा की मंगलकामना की।
देवप्रयाग वह पवित्र स्थल है जहां गोमुख से आने वाली भागीरथी और बदरीनाथ क्षेत्र की अलकापुरी से निकलने वाली अलकनंदा नदी का संगम होता है। यहीं से गंगा का उद्गम माना जाता है। इसी संगम स्थल पर मुख्य रावल ने विधिपूर्वक गंगा और श्री रघुनाथ जी का पूजन किया।
पूजन के दौरान तीर्थनगरी जयकारों से गूंज उठी—”गंगा मैया की जय” और “श्री रघुनाथ जी महाराज की जय” के उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्य रावल ने मां गंगा से चारधाम यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं की कुशलता, सुगमता और मंगलमय यात्रा के लिए आशीर्वाद मांगा।
यह परंपरा हर वर्ष कपाट खुलने से पूर्व निभाई जाती है, ताकि यात्रा निर्विघ्न और शुभ हो सके।