हरिद्वार: हरिद्वार जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जेल मुख्यालय ने लापरवाही सामने आने पर जेलर, प्रभारी अधीक्षक समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य अवकाश पर होने के कारण इस कार्रवाई की जद में नहीं आए हैं।
फरार कैदियों की खोजबीन के लिए हरिद्वार पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने यूपी तक छापेमारी शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने फरार कैदियों को पकड़ने के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया है। इसके साथ ही, सिडकुल थाना इंचार्ज के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) भी बनाई गई है, जिसका सुपरविजन एसपी सिटी को सौंपा गया है।
पुलिस अब फरार कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही फरार कैदियों को ढूंढ निकाला जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है।
#HaridwarJail, #escapedprisoners, #suspension, #policeoperation, #SIT, #uttarakhandpolice, #uttarakhand