Dehradun

विधानसभा क्षेत्रों को बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री धामी ने 70 विधायकों के लिए 350 करोड़ की निधि स्वीकृत की…

Published

on

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 70 विधायकों के लिए विधायक निधि के तहत 350 करोड़ रुपये की बड़ी राशि को स्वीकृति दी है। यह धनराशि विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से जारी की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस राशि में से 78 प्रतिशत अनुदान सामान्य वर्ग, 19 प्रतिशत अनुसूचित जाति, और 3 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित किया गया है।

प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में स्वीकृत विकास कार्य:

पौड़ी विधानसभा: देहलचौरी–चामापानी–धौलकंडी–कांडा मंदिर तक नए मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 3.71 करोड़

हरिद्वार ग्रामीण: पथरी से बहादराबाद मार्ग पर पथरी रोह नदी पर 36 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस आरसीसी पुल निर्माण हेतु 5.44 करोड़

रुद्रप्रयाग – अगस्त्यमुनि: खांकरा–छातीखाल मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण और सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 4.45 करोड़

केदारनाथ – ऊखीमठ ब्लॉक: पंचकेदार मस्ता मदमहेश्वर मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर झूला पुल निर्माण हेतु 7.28 करोड़

प्रतापनगर: स्यालगी–जुलाडगांव–डोडक–थापला मोटर मार्ग के सुधार और डामरीकरण हेतु 3.61 करोड़

मानपुर–काशीपुर (PMAY–शहरी): आवासीय परियोजना में विद्युत आपूर्ति हेतु 2.18 करोड़

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हो और जनता को बुनियादी सुविधाएं सुलभ हों। विधायक निधि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर आवश्यक परियोजनाओं को गति मिलेगी और आमजन को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।

#MLADevelopmentFund #PushkarSinghDhami #UttarakhandProjects #350CroreApproved #InfrastructureDevelopment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version