Breakingnews
बड़ी खबर : उत्तराखंड के माणा गांव में भारी बर्फबारी से एवलांच , 57 मजदूर दबे , रेस्क्यू अभियान जारी….
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव के पास भारी बर्फबारी के कारण एक एवलांच (बर्फीला तूफ़ान) आने की खबर है। जानकारी के अनुसार, माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 57 मजदूरों के दबे होने की सूचना है। राहत कार्य जारी है और कुछ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF (State Disaster Response Force) , जिला प्रशासन, आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) और बीआरओ (Border Roads Organization) की टीमें सक्रिय हैं। हालांकि, एवलांच के घटना स्थल और आबादी वाले इलाकों के बीच की दूरी के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
इससे पहले, उत्तराखंड के विभिन्न ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।