चंपावत। उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इस कड़ी में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट और टनकपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो नशा तस्करों को लाखों रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार किलो 30 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों में एक आरोपी जय बहादुर धामी नेपाल के बजांग जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी कबीर गर्ब्याल पिथौरागढ़ जिले के धारचूला थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 16.58 किलो चरस, 632 ग्राम स्मैक/हेरोइन, 5.78 किलो एमडीएमए ड्रग्स और 986 ग्राम अफीम बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। इसी अवधि में पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए और 180 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।
हाल ही में, बनबसा थाना पुलिस और चंपावत एसओजी टीम ने एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विशाल नरेंद्र भंडारी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और हाल ही में मुंबई में रह रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने 100.03 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी अजय गणपति ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाया जा सके और समाज में नशा तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं और आम लोगों में भी राहत की भावना देखी जा रही है।