Crime
पौड़ी पुलिस का बड़ा कदम, सार्वजनिक स्थलों पर नशेड़ी और हुड़दंगियों पर कसा शिकंजा…
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर 23 फरवरी 2025 को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोटद्वार पुलिस टीम ने सार्वजनिक, धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 13 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की।
पौड़ी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों और पर्यटक स्थलों पर अनुशासन और शांति बनी रहे। इस अभियान के तहत निम्नलिखित व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई:
- अन्नू बिष्ट (पद्मपुर देवी मंदिर कोटद्वार)
- प्रवीण सिंह (दिनेश फार्म कोटद्वार)
- मनीष (तड़ियाल चौक कोटद्वार)
- सन्तन सिंह (खुनीबड़ कोटद्वार)
- सुशील कुमार (खूनीबढ़ कोटद्वार)
- रोशन (निम्बूचौड़ कोटद्वार)
- वेदप्रकाश (मवाकोट कोटद्वार)
- वेदप्रकाश (गाड़ीघाट कोटद्वार)
- मोहित (नजीबाबाद, उ0प्र0)
- अनिल कुमार (बड़ोला गली कोटद्वार)
- प्रमोद (गाड़ीघाट कोटद्वार)
- अमित भंडारी (दुर्गापुर कोटद्वार)
- संदीप (मवाकोट कोटद्वार)