Accident
बाइक सवार युवक गहरी खाई में गिरा, गंभीर चोटों के बाद हायर सेंटर रेफर !
नैनीताल: नैनीताल में रविवार को एक युवक बाइक सवार होने के कारण गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया। ऑल सेंट कालेज के पास युवक बाइक से पैराफीट से टकराकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में युवक को सिर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत बीड़ी पांडेय अस्पताल ले जाया गया, और बाद में उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल के पास स्थित आल सेंटस स्कूल के कर्मचारियों ने और आसपास के स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। छात्रों और स्थानीय निवासियों की मदद से घायल युवक को खाई से बाहर निकाला गया। घायल युवक की पहचान भुपेश के रूप में हुई है, जो द्वाराहाट का निवासी है और पास के होस्टल से लौट रहा था।
विकास, जो हल्द्वानी से वापस लौट रहा था, ने खाई में गिरी बाइक देखी और अपनी गाड़ी रुकवाकर युवक को खाई में गिरा पाया। घायल युवक को तत्काल बीड़ी पांडेय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर तान्या ने बताया कि युवक को आंख के नीचे पांच टाके लगे हैं और सिर में बाहरी चोट आई है। उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर किया गया।
हालांकि, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर रोष जताया कि जिला मुख्यालय में दुर्घटना के बाद घायल को हल्द्वानी भेजने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। इसके कारण युवक को प्राइवेट एंबुलेंस से हल्द्वानी भेजा गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग और मौके पर तैनात चिकित्सकों की चुप्पी को लेकर लोगों में आक्रोश है।
#NainitalAccident, #BikeCrash, #DeepGorge, #SevereInjuries, #HaldwaniReferral